जौनपुर: नैक तैयारी टीम के सदस्यों के कार्य को कुलाधिपति ने सराहा- Chakradoot


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की नैक टीम का शुक्रवार को राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय में हो रही बेस्ट प्रैक्टिसेज को सराहा। 
उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय की नैक की उपलब्धियों की सराहना की। साथ ही नैक क्राइटेरिया-1 की कुछ कमियां की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया और अच्छे सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि आप लोग अच्छी प्रैक्टिस कर रहे हैं मुझे आशा है कि आप अच्छी ग्रेड पाओगे। 
विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों ने नैक की सातों क्रैटेरिया के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस पर जो भी सुझाव राजभवन की तरफ से आये उस पर अमल करने का निर्णय लिया गया। कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने अच्छे प्रस्तुतीकरण पर नैक टीम की तैयारी करने वाले सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. रजनीश भाष्कर, डा. आशुतोष सिंह, डा. आलोक वर्मा, डा. जान्ह्वी श्रीवास्तव, डा. प्रियंका कुमारी, धीरेन्द्र चौधरी, डा. आलोक दास आदि शामिल रहे।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ