सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़- Chakradoot

जयपुर। राजस्थान भर के शिवालयों में सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं व कांवड़ियों की भीड़ रही। राजधानी जयपुर के झारखंड महादेव, ताड़केश्वर, रोजगारेश्वर सहित सभी मंदिरों व शिवालयों में सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने ‘बम भोले’ की गूंज के साथ शिवलिंग पर रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक किया और बेल पत्र, आकड़े के फूल की माला और गुलाब के फूल अर्पित किए। बड़ी संख्या में कांवड़िए गलता कुंड में जल लेने पहुंचे।
यह जल शहर के विभिन्न शिवालयों में चढ़ाया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कई मंदिरों में इस बार अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था भी देखी गई। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित तमाम नेताओं ने लोगों को सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं दीं। गहलोत ने ट्वीट किया श्रावण माह के प्रथम सोमवार पर सभी को शुभकामनाएं, भगवान शिव से सभी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की प्रार्थना है।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ