'आदि आदी' के साथ सहर बांबा और रोहन मेहरा की एकमद फ्रेश जोड़ी का चलेगा जादू, जल्द रिलीज होगा ट्रैक

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सहर बांबा और टीवी के पसंदीदा रोमांटिक हीरो रोहन मेहरा, विनोद भानुशाली के हिट्स म्यूजिक के अपकमिंग सिंगल 'आदि आदी' के लिए पहली बार एक साथ आए हैं। इस गाने को ध्वनि भानुशाली ने गाया हैं जबकि मेलो डी ने इसे रैप किया है। हाउस म्यूजिक इंफ्लूएंस के साथ यंग एक्टर्स को साथ लाने वाला ये एक रोमांटिक सॉन्ग है। इस गाने का निर्देशन स्टेनली मेनिनो डी'कोस्टा ने किया हैं। 
बता दें, सहर बांबा ने फ्रेश फेस ब्यूटी पेजेंट में जीत हासिल करने के बाद 'पल पल दिल के पास' से  बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की हैं और आखिरी बार द एम्पायर में नजर आईं थी। वहीं बता करें, चॉकलेटी ब्वॉय रोहन मेहरा की तो रोहन टीवी इंडस्ट्री का एक बेहद लोकप्रिय नाम है जिन्होंने सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरीयल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के साथ सबके दिलों में अपनी खास जगह बना ली। टेलीविजन पर धूम मचाने के बाद रोहन ने ओटीटी स्पेस में भी अपनी छाप छोड़ी है।
अब 'आदी आदी' के साथ रोहन और सहर की जोड़ी देखने के लिए तैयार हो जाइए। दोनों का ये अपंकमिंग सिंगल 5 जुलाई को केवल हिट्ज म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ