नयी दिल्ली। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सम्मान में सरकार द्वारा शोक दिवस की घोषणा किये जाने के आलोक में शनिवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह नहीं होगा। जापान के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली नेताओं में शुमार पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शुक्रवार को एक चुनावी सभा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई।
एनएचके सरकारी टेलीविजन ने यह खबर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आबे के निधन की खबर आने के बाद राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान में कहा गया है राष्ट्रीय शोक के मद्देनजर राष्ट्रपति के प्रांगण में शनिवार (नौ जुलाई, 2022) को चेंज ऑफ गार्ड समारोह नहीं होगा। चेंज ऑफ गार्ड’ एक सैन्य परंपरा है जो शनिवार को होती है जिसके तहत राष्ट्रपति के अंगरक्षकों का नया समूह अपना जिम्मा संभालता है।
0 टिप्पणियाँ