जौनपुर: डीएम ने वितरीत किया घरौनी प्रमाण-पत्र- Chakradoot

जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत 11 लाख ग्रामीणों को डिजिटल माध्यम से उनके आवास का मालिकाना हक दिलाने वाला ग्रामीण आवासीय अभिलेख यानी घरौनी प्रमाण-पत्र सौंपा।
इसीक्रम में जनपद के एनआईसी में घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एमएलसी बृजेश सिंह ’’प्रिन्शू’’, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय की उपस्थिति में राम तीरथ, बिहारी, रामजनक, राम बहादुर, भीम, सुग्रीव, राजाराम, सोहनलाल, नंदू, छोटेलाल, हरिशंकर, अमरदेव, रविंद्र, राम चरित्र, सुरेंद्र यादव, राम बहाल, देवेंद्र यादव, रविंद्र यादव, आनंद, साहब लाल, शारदा प्रसाद, शिव शंकर, रामधारी, राजकुमारी, रामसहाय, रमेश चंद्र, प्रेम शंकर, प्रेम चंद्र, लाल चंद्र, सूरसती सहित कुल 45 लोगो को घरौनी का वितरण किया गया। 
इस अवसर पर एमएलसी बृजेश सिंह ’’प्रिन्शू’’ ने कहा कि सरकार की बहुत अच्छी योजना है इसके तहत योजना के तहत ग्रामीण आवासीय अभिलेखों का निर्माण हो जाने पर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति संबंधी विवाद काफी कम हो जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के प्रयासों से देश व प्रदेश में ड्रोन के माध्यम से ऐसा सफल कार्य हुआ है। उन्होंने कहा प्रदेश में पहली बार धरौनी अभिलेख ग्रामीण आबादी के भागीदारों को मिल रहे हैं। आज उनके मकानों की धरौनी मिली है और उन्हें घरों का मालिकाना हक प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमान्शु नागपाल, तहसीलदार सदर पवन कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ