मुंबई। एक बार फिर से तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए कोरोना का कहर कम जरूर हुआ है अभी ये पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है बीते कुछ दिनों में कोरोना मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं और बॉलीवुड सितारे भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। आदित्य रॉय कपूर के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। वहीं अब बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान और अभिनेत्री कटरीना कैफ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बता दें कि अक्षय कुमार भी हाल ही में कोविड से उबरे हैं कल ही कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक फनी कैप्शन के साथ घोषणा की थी कि वह कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना पिछले हफ्ते अपनी आने वाली फिल्म 'क्रिसमस' की शूटिंग शुरू करने वाली थी, लेकिन उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद फिल्म के शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया गया है। अब कटरीना की सेहत मे काफी सुधार है शायद यही कारण है कि अभिनेत्री आईफा' में भी शामिल नहीं हुई थी। इसी बीच हाल ही में एक रिपोर्ट भी सामने आई, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स के बीच फैल रहे कोरोना वायरस की वजह करण जौहर की बर्थडे पार्टी को बताया गया है। दावा किया गया कि इस बर्थडे पार्टी में शमिल हुए ज्यादातर सेलेब्स कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं।
करण से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि यह सब महज अफवाह है. सूत्र ने दावा किया कि करण इस समय कॉफी विद करण की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान और कटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो किंग खान एक साथ कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसमें 'जवान', 'पठान', 'डंकी' शामिल हैं. इसके अलावा, शाहरुख कई फिल्मों में कैमियो करते हुए भी दिखाई देंगे। कटरीना कैफ फिल्म 'टाइगर 3' में अभिनेता सलमान खान के साथ मुख्य किरदार नजर आने वाली हैं। इस फिल्म अभिनेत्री पाकिस्तानी एजेंट के रोल में दिखाई देंगी। इसके अलावा एक्टेस फिल्म 'फोन भूत' में भी नजर आने वाली हैं।
0 टिप्पणियाँ