मुंबई। सलमान खान एक फिल्म एक्टर हैं और वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी फिल्में करोड़ों का बिजनेस करती है। अभी हाल ही में एक कार्यक्रम में उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। सलमान खान ने अपने उस दौर का जिक्र किया है जब उनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे और उस समय सुनील शेट्टी ने कैसे उनकी मदद की थी।
आईफा अवॉर्ड के मेगा शो को सलमान खान होस्ट कर रहे थे और उसी दौरान उन्होंने अपने इस दौर का जिक्र किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे है कि 'कभी ऐसा समय भी था, जब मेरे पास ज्यादा पैसे नहीं हुआ करते थे। तब मैं एक शर्ट और जींस खरीद सकता थाl तब स्टोनवॉश जींस का नया चलन आया था।
मैं शॉपिंग करने गया था। मैंने वहां पर स्टोनवॉश डेनिम जींस और शर्ट देखी। मेरे पास सिर्फ जींस खरीदने का पैसा था और मैंने शर्ट नहीं खरीदीl सुनील शेट्टी मेरे साथ दुकान में थे। उन्होंने यह बात नोटिस की और उन्होंने वह शर्ट खरीदकर मुझे उपहार में दी।' सलमान खान की इस बात को सुनकर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भावुक हो गए और सलमान को गले से लगाया।
सलमान ने आगे कहा कि सुनील ने देखा कि मैं एक पर्स भी देख रहा था लेकिन मैंने नहीं लिया, बाद में वह मुझे अपने घर ले गए और उन्होंने वही पर्स मुझे उपहार में दिया। उनके पास दो थे।'जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान की फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है जिनमें से टाइगर 3 और कभी ईद, कभी दिवाली रिलीज होने वाली है।
0 टिप्पणियाँ