जौनपुर: राष्ट्रीय संगोष्ठी में पीयू के दो शिक्षकों को मिला अवार्ड

  • डॉ. मनोज को लाइफ टाइम तथा डॉ सुधीर को यंग साइंटिस्ट अवार्ड
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र को दिशा-2022 के पांचवे राष्ट्रीय संगोष्ठी में विज्ञान एवं कृषि संचार में उल्लेखनीय योगदान लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा पर्यावरण विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ. सुधीर उपाध्याय को उत्कृष्ट शोध के लिए यंग साइंटिस्ट अवार्ड दिया गया है। 
यह अवार्ड आयोजन मंडल की राष्ट्रीय चयनसमिति की अनुशंसा पर कमला नेहरु भौतिक और सामाजिक विज्ञान संस्थान, सुल्तानपुर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज के सदस्य प्रो. एचपी. सिंह, आईआईएम उदयपुर के प्रो. राजेश शुक्ल, आईआईआरआर के प्रधान वैज्ञानिक प्रो. बृजेन्द्र सिंह परिहार, सीआरडीजी के अध्यक्ष प्रो. बीएन सिंह एवं केएनआईपीएसएस के प्राचार्य प्रो. आलोक सिंह द्वारा दिया गया। 
प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को असली जामा पहनाने के उद्देश्य से किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विविध वैज्ञानिक उपायों पर आयोजित हुए, दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के शिक्षाविद, शोधार्थी एवं कृषि वैज्ञानिकों ने विज्ञान संचार, कृषि विकास एवं किसानों की आय बढ़ाने के संबंध में अपना-अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया है। 11 एवं 12 जून को आयोजित इस सम्मेलन में देश के  कृषि वैज्ञानिक, शिक्षाविद एवं शोधार्थियों के साथ विभिन्न राज्यों के प्रगतिशील किसान भी प्रतिभाग कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ