जौनपुर: पूविवि में पीएचडी प्रवेश के लिये आवेदन 5 जून तक

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पीएचडी पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए इच्छुक विद्यार्थी अब 5 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने विद्यार्थियों के हित में निर्णय लेते हुए फार्म भरने की तिथि को 26 मई से बढ़ाकर 5 जून करने के आदेश दिया है।
प्रवेश के लिए आवेदन करने के उपरांत विद्यार्थी 13 जून तक हार्ड कापी जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में आवेदन किये हुए अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तक त्रुटियों को सुधारने के लिए आनलाइन विकल्प खुला रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ