- अगर जनता ने मौका दिया तो विकास करके दिखाउंगा:नदीम जावेद
जौनपुर। सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक नदीम जावेद के समर्थन में हार्दिक पटेल ने कई जगह नुक्कड़ सभाऐं कर कांग्रेस प्रत्याशी नदीम जावेद के लिए जन समर्थन मांगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में जनता भाजपा के बहकावें में नहीं आएगी और कांग्रेस प्रत्याशी के पूर्व में किए गए विकास कार्यों पर भरोसा करके अपना बहुमूल्य मत देगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जाति धर्म से ऊपर उठकर कार्य करने में विश्वास रखती है। सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता नदीम जावेद को जिताने के लिए इस बार मन बना चुकी है। नुक्कड़ सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक नदीम जावेद ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता अपना बहुमूल्य मत देकर सदन में पहुंचाती है तो मतदाताओं के वोट का कर्ज सदर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करके चुकाने का प्रयास करूंगा। नुक्कड़ सभा के दौरान काफी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ