जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित एक मोटल में ला पिनोज पिज्जा के चेयरमैन सनम कपूर ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि यह चंडीगढ़ से शुरू हुआ। अब देश-विदेश के कोने-कोने में फ्रेंचाइजी के रूप में खुल गया है। उत्तर प्रदेश में 30 स्टोर समेत पूरे देश में 300 स्टोर खुल गया है।
आज इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के दौरे में अपने मास्टर फ्रेंचाइजी शोभित अग्रहरी के साथ सारे स्टोर का निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद के इस मोटल में स्थित ला पिनोज पिज्जा के प्रोपराइटर राहुल सिंह व आशुतोष सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि और जनपदों से ज्यादा हमारा यह स्टोर कम समय में लोगों की पहली पसंद बन गया है।
राहुल सिंह ने बताया कि मास्टर फ्रेंचाइजी आउटलेट काउंटर के साथ जुड़कर जिले को एक और नाम से जोड़कर काम करने का आनंद व फायदा मिलेगा। इस अवसर पर शोभित अग्रहरी, भुवन नेगी, राहुल सिंह, आशुतोष सिंह आदि उपस्थित रहे। अबन्त में समाजसेवी उदयशंकर सिंह व उर्मिला सिंह ने संयुक्त रूप से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ