Purvanchal News: स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

  • कुलपति ने प्रतिभागियों को दिया प्रशस्ति पत्र
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भैया संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि‌ सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज जो प्रस्तुतियां हुई है वह विद्यार्थियों की तपस्या की देन है। सभी प्रतिभागियों में एक अलग कलाकार देखने को मिला है। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को तराशने के लिए आने वाले समय में प्रशिक्षण भी देगा। 
विश्वविद्यालय के विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन करे विश्वविद्यालय स्तर पर उन्हें सहयोग दिया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‌देश की विभिन्न संस्कृतियों का समागम देखने को मिला। विश्वविद्यालय की‌ छात्र और छात्राओं ने अपने अभिनय नृत्य और संगीत के माध्यम से समा बांधे रखा। वैभव बिन्दुसार से गिटार के साथ प्रस्तुति दी। कार्यकम में एकल नृत्य, भरतनाट्यम, भजन, समूह नृत्य, एकल गान, मूक अभिनय, गढ़वाली नृत्य आदि कार्यक्रम हुए।
Purvanchal News: स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा
जिसमें काजल साहू, जागृति एवं मनीष, ख़ुशबू की टीम, विकास मौर्या, साक्षी सिंह की टीम, ज्योति की टीम, स्नेहा एवं विशाल की टीम, शेरा और अचल आदि की टीम ने जोरदार प्रस्तुति की। सचिव डॉ. रशिकेस ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन अनु त्यागी, डॉ धर्मेंद्र सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अजय द्विवेदी ने किया। 
Purvanchal News: स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा
इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय राय, कुलसचिव महेंद्र कुमार, प्रो. बन्दना राय, सहायक कुलसचिव बबिता, सह संयोजक डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, प्रमेन्द्र विक्रम सिंह, डॉ. जाया शुक्ला, डॉ. शशिकांत यादव, प्रदीप कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. रजनीश भास्कर, डॉ. नूपुर तिवारी, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. स्वर्ण सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. पुनीत धवन, विद्युत मल्ल, डॉ. विनय वर्मा, डॉ आलोक दास आदि उपस्थित थे।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ