जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दवा व्यवसाइयों के लिए फूड लाइसेंस की अनिवार्यता के लिए दी गई समय सीमा को कम बताते हुए कम से कम 3 महीने और बढ़ाए जाने की मांग की है।
संगठन के महामंत्री राजेंद्र निगम ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर दवा व्यवसायियों के लिए फूड लाइसेंस बनवाने की तिथि 30 सितंबर से 31 दिसंबर करने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि दी गई समय सीमा के अंदर सभी दवा व्यवसाइयों द्वारा फूड लाइसेंस ले पाना असंभव है। दवा व्यवसाइयों की संख्या देखते हुए लाइसेंस जारी किए जाने की व्यवस्थाएं नाकाफी है। साथ ही दवा व्यवसायी अभी इस आदेश से अवगत भी नहीं है। लिहाजा समय सीमा बढ़ाया जाना आवश्यक है।
उन्होंने साथ ही साथ मांग किया कि पूरे देश में राज्य सरकारों की मदद से तहसील स्तर पर कैंप लगाकर दवा व्यवसाइयो के फूड लाइसेंस जारी कराए जाएं जिससे उन्हें अपने समय और श्रम का नुकसान न उठाना पड़े।
0 टिप्पणियाँ