News: समाजसेवी राजेश कुमार ने किया विक्षिप्त व्यक्ति की सेवा- Chakradoot

जौनपुर। जनपद के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसाय प्रबंधन विभाग पूर्वांचल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश कुमार ने एक विक्षिप्त व्यक्ति की सेवा किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय से वापस आते समय शाही पुल के पास इंदिरा मार्केट में एक विक्षिप्त व्यक्ति को देखा जो अर्धनग्न अवस्था में इधर-उधर टहल रहा था। 
जैसे ही निगाह पड़ी तत्काल उसके लिये नये कपड़े की व्यवस्था कर कपड़े पहनाये। राजेश कुमार ने बताया कि जैसे ही वह मुझे दिखा मैंने उसका हाथ पकड़ लिया। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह भागने की कोशिश कर रहा था। 
वह अर्धनग्न अवस्था में था इसलिये मानवता के नाते मैंने उसके शरीर से सारे सड़े, बदबूदार और फटे पुराने कपड़ों को फाड़ करके निकाल दिया और नये कपड़े पहनाये। उसको कुछ खाने पीने के लिये दिया और फिर छोड़ दिया। इस सेवा कार्य में हिमांशु का विशेष सहयोग रहा।

Ad

DR_Prasant_kumar_prajapati
Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ