News: समाजवादी कुटिया के संचालक ने किया दिव्यांग परिवार का आर्थिक सहयोग

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित समाजवादी कुटिया के संचालक व युवा सपा नेता ऋषि यादव ने गोद लिये मुस्लिम दिव्यांग परिवार को 10 हजार रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिशा निर्देशन में मार्च 2020 से ही एक मुस्लिम दिव्यांग परिवार को गोद लेकर समाजवादी कुटिया की तरफ से पूरी मदद कर रहे हैं। 
उन्होंने बताया कि गजना गांव के इम्तियाज अहमद जो आँख से दिव्यांग हैं। वहीं उनकी पत्नी पैर से दिव्यांग हैं। इस परिवार की जिम्मेदारी लेकर उसका निर्वहन कर रहे हैं। ऋषि यादव ने कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी ने किसानों, व्यापारियों, मजदूरों और नौजवानों की कमर तोड़ दी है। गरीब और जरूरतमंद लोगों को दो जून की रोटी मिलना दुर्लभ हो गया है। 
यह जनता के साथ नाइंसाफी और अन्याय है। उन्होंने बताया कि समाजवादी कुटिया सपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में आयोजित करने जा रही है। इस प्रशिक्षण शिविर से सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता प्रशिक्षित होकर जनता के बीच जायेंगे और 2022 में सपा की सरकार बनाने में मदद करेंगे।

DR_Prasant_kumar_prajapati
Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ