मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के पश्चिम गौरैयाडीह गाँव स्थित रेलवे ट्रैक पर जनपद प्रतापगढ़ के फतनपुर निवासी राम अवतार प्रजापति 80 वर्ष की शनिवार को दिन में किसी ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गयी।
घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब गाँव के लोग जानवर चराने के लिए गए तो देखा कि रेलवे ट्रैक पर एक वृद्ध की लाश पड़ी है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दिया। सूचना मिलते ही नवागत थानाध्यक्ष सदानन्द राय हमराही पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुँचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।


0 टिप्पणियाँ