News: 2007 की तरह फिर बनेगी बसपा की सरकारः मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी का काफी दिनों से चल रहा ब्राह्मण वोटरों को साधने के लिये प्रबुद्ध सम्मेलन का बसपा सुप्रीमो मायावती के संबोधन के साथ समापन हो गया। इस मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि 2007 की तरह फिर से सरकार बनेगी। एक हजार सक्रिय कार्यकर्ता पूरे जिले में तैयार करना है। 
पहले चरण के बाद दूसरे चरण में महिला कार्यकर्ताओं को भी प्रबुद्ध वर्ग के लिये तैयार किया जाएगा और उन्हें जोड़ा जाएगा। बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि बसपा ‘सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय’ की सोच वाली पार्टी है और ना ही कभी जनता को छलने का प्रयास किया है। 
बीएसपी की सरकार में किसी भी जाति धर्म के साथ भेदभाव नहीं किया गया, खासकर के अपर कास्ट के लोगों के साथ। मायावती ने कहा कि मैं सभी धर्म और जाति के लोगों से अपील करती हूं कि वह अपने परिवार के हित के लिये उनके अच्छे भविष्य के लिये बसपा से जरूर जुड़ें। 
भाजपा ने चुनाव से पहले किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन नहीं किया। भाजपा ने किसान को भूमि से वंचित करने का भी काम किया है। रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि बसपा को 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता। 
पिछले कुछ वर्षों में चाहे सपा की सरकार रही हो या फिर भाजपा की सरकार रही हो, दोनों सरकारों में ब्राह्मणों, दलितों, गरीबों का शोषण हुआ है। दरअसल, बीएसपी ने पूरे प्रदेश में ब्राह्मण वोटरों को साधने के लिये प्रबुद्ध सम्मेलन किये हैं। इसका लखनऊ में समापन हुआ।

DR_Prasant_kumar_prajapati
Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ