News: गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ प्रतिमा का हुआ विसर्जन

जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति के दिशा निर्देशन में श्री गणेश पूजनोत्सव का सात दिवसीय अनुष्ठान विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। गुरूवार को आदि गंगा गोमती की पावन तट पर बने शक्ति कुंड में भगवान श्री गणेश की प्रतिमायें विसर्जित की गई। गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
महासमिति के अध्यक्ष संजय जाडवानी ने बताया कि इस बार श्री गणेश पूजनोत्सव शासन की मंशा के अनुरूप सादगी के साथ मनाया गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन के लिये नगर पालिका परिषद द्वारा कुंड को बनाकर उसमें पानी भरा गया जिसमें 40 पूजन समितियों ने श्रीगणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। 
इस अवसर पर महासमिति के मुख्य संरक्षक पंडित अवधेश चतुर्वेदी, अरशद कुरैशी, नवीन सिंह बसगोती, दीपक जावा, विशाल खत्री विशु, रंजीत गुप्ता, वैभव वर्मा, आदर्श श्रीवास्तव, सोम कुमार वर्मा, संजय अस्थाना, पवन मोदनवाल, आनन्द उपाध्याय, चन्द्रशेखर निषाद, लालमन निषाद, भल्लू निषाद, बलराम निषाद आदि मौजूद रहे। सभी पूजन समितियों के प्रति आभार संजीव यादव ने व्यक्त किया।
इसी क्रम में शीतला चौकियां धाम में जय मां शीतला बाल समिति के बैनर तले स्थापित भगवान गणेश का सात दिवसीय पूजन करने के पश्चात प्रतिमा को विसर्जन घाट पर विसर्जित किया गया। गुरूवार की सुबह विधि विधान से हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। 
भगवान गणेश को कढ़ी चावल व छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। सातवें दिन भगवान गणेश की भव्य आरती कर समिति के लोगों ने शीतला चौकियां धाम मंदिर से काली मंदिर तक नाचते गाते हुए झमाझम बारिश के बीच गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ जयकारों के साथ विदा किया।
 इसके बाद प्रतिमा विसर्जन घाट पर आदि गंगा गोमती में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर सीमा माली, अनिल साहू, गणेश माली, बृजेश माली, दिनेश माली, हिमांशु, अतुल साहू, रामजोर माली आदि रहे।

Ad

Ad

DR_Prasant_kumar_prajapati
Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ