- तोड़ने से नहीं बल्कि जोड़ने से कायस्थ समाज बढ़ेगा आगेः राकेश श्रीवास्तव
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाया। महासभा के प्रदेश महामंत्री व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं शशी श्रीवास्तव के नेतृत्व में सक्रिय सदस्य बनाये गये। राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि तोड़ने से नहीं बल्कि जोड़ने से कायस्थ समाज आगे बढ़ेगा और सशक्त बनेगा। एकजुट होने से कायस्थों के प्रति लोगों का सम्मान बढ़ेगा और एक-दूसरे के साथ मिलकर हम निरंतर आगे बढ़ेंगे।
इस अवसर पर सचिन श्रीवास्तव, समीर, राकेश, संजीव, संदीप, चन्द्र प्रकाश, सचिन, शरद, कृष्ण मोहन, संजय, विनोद सहाय, अनिल श्रीवास्तव, सुनील, राजेश, अमित, अतुल, अंकित , सुनील ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन व आभार महासचिव सुरेश अस्थाना ने व्यक्त किया।





0 टिप्पणियाँ