News: गरीब कल्याण मेला का हुआ आयोजन

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक में गरीब कल्याण मेले का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक हरेंद्र प्रताप सिंह एवं ब्लाक प्रमुख बदामा देवी क्षेत्र पंचायत जलालपुर की मौजूदगी रही। विधायक ने लगभग दर्जनों किसानों को कृषि विभाग द्वारा सरसो की उन्नत किस्म के बीज एवं किसान सम्मान प्रमाण पत्र को वितरण किया एवं सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना के तहत दर्जनों गरीबों को आयुष्मान कार्ड भी वितरण किये। 
प्रमुख प्रतिनिधि बेदी राम ने ब्लाक परिसर में विभिन्न प्रकार के सरकार द्वारा संचालित योजनाएं राशन कार्ड जॉब कार्ड मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना वृद्धा विधवा पेंशन योजना से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। वहां पर मौजूद संबंधित अधिकारीगण कर्मचारीयों निर्देश दिया कि तत्काल प्रभाव से पात्र लाभार्थियों की समस्याओं को तत्काल निष्पक्ष भाव से निदान करे। 
ब्लाक परिसर में आंगनवाड़ी कार्यकतियो द्वारा विभिन्न प्रकार की सब्जियों की प्रदर्शनी भी लगाई गरी थी। विधायक व ब्लाक प्रमुख ने वहां पर उपस्थित लगभग दर्जनों महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी किए। उन्हें संपूर्ण पुष्टाहार से संबंधित सामग्री भी वितरित किये। इस अवसर पर अमित पांडेय सहायक आयुक्त निबंधक सहकारिता, प्रवीण त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी, अनुपम शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी, रत्नेश सिंह, अनिल सिंह सहायक खंड विकास अधिकारी, विधायक प्रतिनिधि आमोद सिंह, नारायण सिंह, अवकाश यादव आदि मौजूद रहे।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Ad

DR_Prasant_kumar_prajapati
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ