जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा बुधवार की रात जिला अस्पताल में बने एल-2 अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मियों, स्टाफ नर्सों की शिकायत मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएस को वेतन काटने का निर्देश दिया। चौकीदार अनिल कुमार को सख्त हिदायत दी कि आवंटित कार्यों का गंभीरता से निवर्हन न करने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गंभीर मरीजों की सूचना, आवश्यक संसाधन की सूचना तत्काल दें। ताकि समय रहते मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों की ड्यूटी, राउंड करने का समय डिसप्ले बोर्ड पर लगाने का निर्देश सीएमएस को दिया।
चिकित्साधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि अपने कर्तव्यों का सही से पालन करें अन्यथा लापरवाही करने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सीएमएस पुरुष व महिला को प्रत्येक दशा में अस्पताल की व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर अमिताभ यादव उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ