जौनपुर। प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य, समन्वयक एवं पशुधन विभाग उ.प्र. शासन/नोडल अधिकारी (कोविड-19) जौनपुर भुवनेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने कंट्रोल रूम में व्यवस्थाओं व आ रही शिकायतों के निस्तारण की भी जानकारी ली व सीसीटीवी फुटेज से सरकारी कोविड अस्पतालों की व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने कंट्रोल रूम में जगह कम होने के कारण कुछ लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामदरश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ